अखिलेश ने फिर साधा BJP पर निशाना, ट्वीट कर पूछा अब ये सवाल...
Advertisement
trendingNow1508187

अखिलेश ने फिर साधा BJP पर निशाना, ट्वीट कर पूछा अब ये सवाल...

बीजेपी द्वारा सांसदों के टिकट काटे जाने की खबरों पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है.

 

फाइल फोटो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार (20 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी द्वारा सांसदों के टिकट काटे जाने की खबरों पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया कि विकास पूछ रहा है... सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फेल हो चुके हैं. ये फार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए. 

fallback

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी में मौजूदा सांसदों में से कुछ लोगों टिकट काटे जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि ऐसे दो दर्जन से अधिक सांसद हैं, जिनके टिकट काटे जा सकते हैं.

 

हालांकि, अभी पार्टी की तरफ से ऐसी कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं की गई है और न ही कोई चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. 

Trending news