क्या BJP को नुकसान पहुंचाएगा इस राज्य का ट्रेंड? जिसकी सरकार, उसी पार्टी को मिलीं ज्यादा सीटें
topStories1hindi510556

क्या BJP को नुकसान पहुंचाएगा इस राज्य का ट्रेंड? जिसकी सरकार, उसी पार्टी को मिलीं ज्यादा सीटें

लोकसभा चुनाव को लेकर कई मिथक हैं. हालांकि मिथक टूटते-बनते रहते हैं. दिल्ली के बारे में मिथक है कि वहां के वोटर जिस पार्टी को वोट देते हैं, उसी की सरकार बनती है. बीजेपी-कांग्रेस के टक्कर वाले एक अन्य राज्य से जुड़े मिथक की चर्चा करते हैं.

 

क्या BJP को नुकसान पहुंचाएगा इस राज्य का ट्रेंड? जिसकी सरकार, उसी पार्टी को मिलीं ज्यादा सीटें

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर कई मिथक हैं. हालांकि मिथक टूटते-बनते रहते हैं. दिल्ली के बारे में मिथक है कि वहां के वोटर जिस पार्टी को वोट देते हैं, उसी की सरकार बनती है. 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में हम देख चुके हैं. ऐसे ही एक मिथक राजस्थान से जुड़ा है जिस पर आज हम चर्चा करेंगे जो कि पिछले 15 साल से कायम है.


लाइव टीवी

Trending news