BJP विधायकों के दलबदल का कांग्रेस का दावा येदियुरप्पा ने किया खारिज, कही यह बात
एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को दावा किया था कि बीजेपी के कई विधायक लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे.
Trending Photos
)
बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल के उस दावे को मंगलवार को खारिज कर दिया जिसमें 23 मई के लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के कई विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की बात कही गई थी.
येदियुरप्पा ने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज करते हुए वेणुगोपाल को चुनौती दी कि वह बताएं कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी कितनी सीटें जीतेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों के बीच चल रहा मनमुटाव लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद और बढ़ जाएगा.
'वेणुगोपाल कर्नाटक के बारे में क्या जानते हैं'
येदियुरप्पा ने कहा, 'वेणुगोपाल कर्नाटक के बारे में क्या जानते हैं? वह कर्नाटक के किस कोने में गए हैं? मैं वेणुगोपाल से पूछना चाहता हूं कि वह कितनी सीटें जीतेंगे...अगर आपमें हिम्मत हो तो मुझे बताइए. 'आपकी सरकार गठबंधन की सरकार है..हमें बताइए कि आप इस बार इतनी सीटें जीतने वाले हैं.'
उन्होंने यह दावा करते हुए कि बीजेपी लोकसभा चुनावों में 28 में से कम से कम 22 सीटें जीतेगी, कहा, 'मैं उन्हें चुनौती देता हूं, वेणुगोपाल को बताने दीजिए कि कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी, जद(एस) को छोड़ दीजिए. उनका (कांग्रेस) असल चेहरा सामने आ जाएगा.'
बीजेपी विधायकों के कांग्रेस में जाने को लेकर कलबुर्गी में संवाददाताओं की तरफ से पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, 'वे पागल हैं क्या, बीजेपी के लोग क्यों कहीं जाएंगे?'
वेणुगोपाल ने सोमवार को दावा किया था कि बीजेपी के कई विधायक लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने कर्नाटक में गठबंधन सरकार कितने दिन टिकेगी इसको लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज कर दिया था.