निर्दोष की धुनाई नहीं करनी चाहिए, लेकिन 'वोट-कटवा' की वोट से धुनाई जरूर करनी चाहिए: CM योगी
Advertisement
trendingNow1526370

निर्दोष की धुनाई नहीं करनी चाहिए, लेकिन 'वोट-कटवा' की वोट से धुनाई जरूर करनी चाहिए: CM योगी

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस की शहजादी (प्रियंका गांधी) कहती हैं कि कांग्रे को हम इसलिए चुनाव लड़ा रहे हैं जिससे वो बीजेपी के वोट काट सकें. यानी कांग्रेस का ये दुर्भाग्‍य है कि कांग्रेस जैसी पार्टी अब 'वोट-कटवा' पार्टी हो गई है.''

निर्दोष की धुनाई नहीं करनी चाहिए, लेकिन 'वोट-कटवा' की वोट से धुनाई जरूर करनी चाहिए: CM योगी

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव (lok sabha elections 2019) के अंतिम चरण में यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस की शहजादी (प्रियंका गांधी) कहती हैं कि कांग्रे को हम इसलिए चुनाव लड़ा रहे हैं जिससे वो बीजेपी के वोट काट सकें. यानी कांग्रेस का ये दुर्भाग्‍य है कि कांग्रेस जैसी पार्टी अब 'वोट-कटवा' पार्टी हो गई है.'' इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ''निर्दोष लोगों की धुनाई नहीं करनी चाहिए लेकिन लोकतंत्र को कलंकित करने वाले उन लोगों को जो 'वोट-कटवा' के रूप में आ रहे हैं, भरमा रहे हैं, अपने वोट की कीमत पर उनकी धुनाई जरूर करिए.''

  1. गोरखपुर से बीजेपी ने एक्‍टर रवि किशन को उतारा
  2. आखिरी चरण में होगा गोरखपुर में मतदान
  3. सीएम ने सपा-बसपा गठबंधन पर भी निशाना साधा

'बुआ ने बड़ा बंगला बनवाया, बबुआ टोंटी चुरा ले गया'
इसी तरह सोमवार को पूर्वांचल की कई रैलियों में सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों ही दल अपनी हार देखकर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी जाति पूछ रहे हैं. योगी ने अलग- अलग चुनावी जनसभाओं में कहा, 'अपनी हार को देखकर सपा-बसपा अब अभद्र टिप्पणियों पर उतारू हो गए हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी जी से अब जाति पूछी जा रही है.'

गैर बीजेपी-गैर कांग्रेस सरकार के चक्कर में गए थे KCR, स्टालिन ने दिया टका सा जवाब

उन्होंने कहा, 'मोदी जी की जाति पूछने वालों से ये पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने दलितों और गरीबों के लिए क्या किया ? वहीं मोदी जी ने दलितों और गरीबों के लिए विकास कार्य किए हैं.' योगी ने कहा, 'अभी तक ऐसा नहीं हुआ कि भारत के किसी प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मियों के पैर धोए हों.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गरीब हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया. किसी को जाति पूछकर उसे लाभ नहीं दिया गया. योगी ने कहा कि मोदी ने गरीबों को, महिलाओं को, युवाओं और किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया. योगी ने कहा, 'बुआ (मायावती) की सरकार थी तो गरीबों का मकान बनाने के बदले अपना बंगला सबसे बड़ा बना लिया लेकिन बबुआ (अखिलेश यादव) तो उससे भी बड़ा निकला. पहले सरकारी पैसे से बंगला बनाया और फिर कोर्ट ने आदेश दिया तो टोंटी चुरा ले गया.'

उन्होंने कहा कि मोदी ने योग को दुनिया के सामने भारत के नाम से पेटेंट करवा दिया. अब कोई भी अपने नाम से योग को पेटेंट नहीं करा सकता है. योगी ने कहा कि एक नहीं अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से मोदी ने एक व्यापक परिवर्तन भारत में करने की कोशिश की है.

(इनपुट: एजेंसियां)

Trending news