Israel Hamas War: जब हमास आतंकी ने मां को लगाया फोन, सामने आया ऑडियो
Wed, 25 Oct 2023-11:22 pm,
इज़रायल ने 7 अक्टूबर को हमास की हैवानियत के कुछ बोलते और ज़िंदा सबूत दुनिया के सामने पेश किए हैं। इन सबूतों में हमास के एक आतंकी की मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग भी है, जो उसने किबुत्ज़ पर हमले के दौरान अपने घर पर की थी। इस मोबाइल कॉल के दौरान हमास के आतंकी ने अपने माता-पिता को कॉल की और उन्हें बताया कि कैसे उसने 10 बेगुनाह लोगों को बेरहमी से क़त्ल कर दिया.