Dabur Honey Purity Test: आयुर्वेद में शहद को अमृत के समान माना गया है. शहद का सेवन करने से शरीर में ऊर्जा बरकरार रहती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी होती है. यहां तक कि नियमित शहद खाने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी कम होता है.लेकिन मिलावट के इस दौर में अब अमृत समान शहद के नाम पर कैसे आपको विष बेचा जा रहा है, आज हम इसका, Lab Tested खुलासा करेंगे. देश की नामचीत कंपनियां Branded शहद को लेकर दावा करती हैं कि उनका ब्रांड देश ही नहीं दुनिया का नंबर वन Brand है. आपमें से कई लोग इस Brand के शहद का सेवन करते हैं. ज्यादातर लोग ये मानते हैं कि Branded Company का शहद है तो इसमें मिलावट नहीं होगी. लेकिन क्या ये शहद असली है ? शुद्ध है ? जैसा कि कंपनियां दावा करती हैं