Deshhit: कहीं आग, कहीं पानी दुनियाभर में कुदरत की मनमानी
Mon, 07 Aug 2023-2:33 am,
Deshhit: कहीं आग, कहीं पानी दुनियाभर में कुदरत की मनमानी जारी है। चीन में बाढ़ से हालात बेहद खराब है, जर्मनी में भारी बर्फवारी से हाहाकार मची है। वहीं स्पेन में गर्मी से इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान हैं।