DNA: महाकुंभ से पहले क्यों चर्चा में सरताज घोड़ा?
Thu, 12 Dec 2024-12:04 am,
महाकुंभ शुरू होने में बस कुछ हफ्ते ही बचे हैं, तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए घुड़सवारों की भी एक टुकड़ी भी महाकुंभ में तैनात की जा रही है. इस टुकड़ी में 130 घोड़े तैनात होंगे. जिसमें से 15 घोड़े मुरादाबाद से लाए जा रहे हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए महाकुंभ में लाए जा रहे इन घोड़ों में एक घोड़ा है जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है वो सरताज है। चर्चा की वजह उसका नाम सरताज है, क्योंकि महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर लगातार बैन की मांग की जाती रही है ऐसे में सरताज नाम के घोड़े के एंट्री कैसे हो रही है? रिपोर्ट देखिए।