DNA: कौन है सद्दाम सरदार जिससे `खौफ` में बंगाल?
सोनम Jul 19, 2024, 08:30 AM IST हाल ही में दक्षिण 24 परगना में एक ऐसे ही विलेन को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी। इस बदमाश का नाम है सद्दाम सरदार। ये सोने की फर्जी मूर्तियां बनाकर बेचता था। ये मूर्ति खरीदने आए लोगों को लूटकर फरार हो जाता था। जब पुलिस इसे पकड़ने पहुंची, तो इसके इलाके की महिलाओँ ने पुलिस का ही विरोध कर दिया था। सद्दाम के भाई ने तो पुलिस पर फायरिंग तक कर दी थी। लेकिन जब बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची तो सद्दाम, अपने घर में बनी खास सुरंग से फरार हो गया। हालांकि बाद में इसे गिरफ्तार कर लिया गया.