चुनाव में किसकी `बैटरी` फुल? 5 राज्य किसके साथ `कनेक्ट`?
Oct 28, 2023, 01:00 AM IST
आज के सियासी दिन की शुरूआत एक गैर सियासी मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने की। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के इवेंट में अपने जाने-पहचाने अंदाज़ में थे। ..थोड़ी देर में उन्होंने कांग्रेस का नाम लिये बिना उसे डिस्चार्ज बैटरी और फोन का पुराना मॉडल बता दिया। कांग्रेस को बात बुरी लगी। लेकिन उसने प्रधानमंत्री को करेक्ट किया कि पार्टी हैंग नहीं हुई है...चार्ज होती रहती है...अभी भी फुल चार्ज है।