Famers Protest Update: सुनिए किसानों का `दिल्ली कूच` वाला प्लान!
Dec 14, 2024, 10:52 AM IST
हरियाणा के शंभू बॉर्डर से आज फिर किसान दिल्ली कूच करेंगे... महीने में ये तीसरी बार होगा.. जब किसान दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे... इससे पहले 2 बार पुलिस... किसानों को पीछे हटने को मजबूर कर दिया था... दोपहर 12 बजे... 101 किसानों का जत्था.. दिल्ली कूच की कोशिश करेगा... किसानों के मार्च की वजह से अंबाल के कुछ इलाके में आज सुबह से 17 दिसंबर रात तक इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया है... किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि पूरा देश उनके आंदोलन को समर्थन कर रहा है..लेकिन प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं और दूरी बनाए हुए हैं.... पंधेर ने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं कि 'मोर्चा' जीत न पाए.