Nafe Singh Rathi Murder Case: नफे सिंह की हत्या पर गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान
Sun, 25 Feb 2024-11:45 pm,
Nafe Singh Rathi Murder Case: हरियाणा की सियासत अपने मिजाज से उलट एक हाईप्रोफाइल मर्डर के चलते अचानक चर्चा में आ गई है. हुआ यह कि इंडियन नेशनल लोकदल के हरियाणा चीफ नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह तब हुआ जब झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित बराही फाटक के पास उनका काफिला जा रहा था. तभी एक कार से आए कुछ हमलावरों ने 40-50 राउंड फायरिंग की और राठी के साथ उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत वहीं हो गई. इसके अलावा कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. वहीं हरियाणा के गृहमंत्री ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है.