G20 Summit in delhi: दिल्ली में कैसी हैं जी-20 की तैयारियां? कमांडो का `किला` G20 की अभेद्य सुरक्षा
Aug 31, 2023, 20:38 PM IST
G20 Summit: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट का आयोजन होगा. इस समारोह के जरिए न सिर्फ तमाम जी20 देश बल्कि मेहमान देश भी करीब आएंगे और आर्थिक सुधारों से जुड़ी चर्चाओं में हिस्सा लेंगे.