Odisha Train Accident: उजड़ गए कई परिवार..बालासोर हादसे की दर्दनाक कहानियां!
Mon, 05 Jun 2023-12:49 am,
ओडिशा में हुए तीन ट्रेनों के भीषण एक्सीडेंट पररेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने ट्रेन हादसे से जुड़ी दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. 288 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हो गए.