एक तरफ LOC पर मुनीर की सेना को मुंह की खानी पड़ी है.. तो दूसरी तरफ बलूचिस्तान में भी बलोच मजबूती के साथ पाकिस्तानी आर्मी को चुनौती दे रहे हैं.. हाल ये है कि अब इस इलाके में मुनीर की सेना पर बलोच आर्मी ने हमला तेज कर दिया है...ऐसे में सवाल है कि क्या अब बलूचिस्तान में भी मुनीर आर्मी की मुंह की खानी पड़ेगी...