पाकिस्तान को बेशर्मी पर उतर आया है...सीजफायर को अपनी जीत बता रहा है... लेकिन ये सीजफायर नहीं..मुनीर सेना का सरेंडर है.. क्योंकि मुनीर थे कि अगर सीजफायर नहीं होगा.. तो उसका अंजाम क्या होगा. पाकिस्तान के सरेंडर की वजह समझिए. भारत ने पहलगाम का बदला लिया.. और पाकिस्तान में घुसकर आतंक के 9 ठिकानों को मटियामेट कर दिया. जिससे शहबाज और मुनीर घबरा गए. सिंधु जल संधि खत्म होने के बाद पहले से ही पाकिस्तान पानी के लिए मोहताज हो गया था.