भारत से जंग में मुंहकी खाए पाकिस्तान में क्या सब कुछ ठीक है...क्या वहां की शहबाज़ सरकार सुरक्षित है...ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पाकिस्तान में एक बार फिर तख्तापलट की आशंका जताई जा रही है..सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीजफायर और शहबाज के रवैये से जनरल मुनीर नाराज़ हैं और इसका डर शहबाज़ का चेहरे पर भी तब नज़र आया जब बीती रात वो देश को संबोधित करते हुए जनरल मुनीर का गुणगान करते रहे...।