Rajneeti: योगी के बुलडोजर से यूपी मालामाल!
Wed, 11 Dec 2024-11:32 pm,
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का काम आसान कर दिया. मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में योगी ने ऐसा काम किया. जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. बनारस में योगी ने भू-माफिया पर 45 सौ करोड़ रुपये की स्ट्राइक की. ये वो जमीन थी जिसपर भू-माफिया सहित अलग-अलग तरह से कब्जा किया गया था. लेकिन योगी ने बुलडोजर ने वाराणसी में अकेले ही बड़ी सफाई कर दी.