Taal Thok Ke: संभल में खुदाई, मंदिर पड़ा दिखाई!
Dec 14, 2024, 22:52 PM IST
संभल में 24 नवंबर 2024 को जबरदस्त हिंसा भड़की. ये हिंसा उस दौरान हुई. जब सर्वे टीम संभल के जामा मस्जिद पहुंची थी...इसके बाद से ही संभल में प्रशासन की कार्रवाई जारी है....बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान प्रशासन को एक मंदिर मिला. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में पिछले 46 साल से ताला लगा था....और अब तकरीबन 5 दशक के बाद इस मंदिर का ताला तोड़ा गया. मंदिर के अंदर से शिवलिंग, बजरंगबली की प्रतिमा भी मिली. सफाई के बाद स्थानीय लोगों ने जिसकी पूजा की...800 साल पुराना एक कुआं भी मिला है. भारी सुरक्षा के बीच पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी वहां मौजूद हैं...प्रशासन का कहना है कि लंबे समय से इस मंदिर पर कब्जा था.