Taal Thok Ke: संगीत रागी ने ऐसा क्या बोल दिया...जिससे BJP खफा हो जाएगी
May 13, 2023, 21:09 PM IST
कर्नाटक में कांग्रेस बीजेपी के मुकाबले डबल से ज़्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है. नतीजे बता रहे हैं कि कांग्रेस का हर मुद्दा चला...और बीजेपी की एक नहीं चली. जय बजरंग बली की लहर भी शायद उल्टी पड़ गई.