TMC MLA Hamidul Rahaman: ममता बनर्जी के विधायक की सरेआम धमकी
रुचिका कपूर Fri, 12 Apr 2024-2:15 pm,
TMC MLA Hamidul Rahaman: ममता बनर्जी के एक विधायक ने विवादित बयान दिया है. उत्तर दिनाजपुर की एक रैली में हमीदुल रहमान ने कहा है कि बंगाल में सेंट्रल फोर्स 26 तारीख तक ही है. 26 तारीख को सेंट्रल फोर्स चली जाएगी और फिर उसके बाद हमारी ही फोर्स के साथ रहना है. हमीदुल रहमान ने कहा बाद में केस दर्ज कराने ना आए.