Electronics Corporation of India Jobs 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की तरफ से अनुभवी इंजीनियर और ऑफिसर्स के लिए अच्छी खबर है. ईसीआईएल ने डिप्टी जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर, पर्सनल ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर समेत 20 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह भर्तियां हैदराबाद मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों और पूरे भारत में फैले परियोजना स्थलों के लिए की जा रही हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर सैलरी काफी बढ़िया है. चयनित उम्मीदवारों को 40000 रुपये से लेकर 2.40 लाख रुपये प्रति महीने सैलरी दी जाएगी. अगर आप भी बढ़िया सैलरी पाना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं, तो तुरंत आवेदन कर दें.


इस तरह होगा उम्मीदवारों का चयन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे उन्हें ईमेल या फोन के जरिए इंटरव्यू की तारीख, समय और एड्रेस की जानकारी दे दी जाएगी. इंटरव्यू के दौरान सभी उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए साथ ले जाने होंगे. इंटरव्यू में जो लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें इन पदों पर नियुक्ति की जानकारी दे दी जाएगी. 


इतना है आवेदन शुल्क


ईसीआईएल के इन पदों पर आवेदन  करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और रक्षा व आंतरिक कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. 


ऐसे करें अप्लाई


योग्य उम्मीदवारों को ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट http://careers.ecil.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई 2022 है. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे आप अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें. अगर आप इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे तो आपको इसकी सूचना दी जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के 51 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, जानें डिटेल