Railways: आउटसोर्सिंग के चलते रेलवे में इतने पदों को किया जाएगा समाप्त
Posts Abolished Due To Outsourcing: भारतीय रेलवे से कई पदों को खत्म करने का फैसला किया गया है. आउटसोर्सिंग (Outsourcing) की वजह से रेलवे में कई पदों पर कोई भर्ती नहीं की जाएगी.
Many Posts In Railways Will Be Abolished: भारतीय रेलवे में आउटसोर्सिंग के चलते सहायक कुक, बिल पोस्टर, टाइपिस्ट, माली, दफ्तरी, बढ़ई, खलासी और पेंटर जैसे पदों को अब समाप्त कर दिया जाएगा. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से की गई एक आंतरिक समीक्षा के बाद इन पदों को समाप्त करने का फैसला लिया गया है. आने वाले समय में अब कभी भी रेलवे में इन पदों (Posts) पर कोई भर्ती नहीं की जाएगी. इन विभागों में रेलवे आउटसोर्सिंग के माध्यम से ही कार्यों को निपटाएगा.
60 हजार कर्मचारियों के पदों में से 14,329 पद खाली
यह स्थिति तब है, जब रेलवे के विभिन्न श्रेणियों (Categories) में कुल 60 हजार कर्मचारियों के पदों में से 14,329 पद खाली पड़े हैं. रेलवे के अनुसार तकनीकी वृद्धि के कारण इन पदों पर तैनात कर्मचारियों (Workers) के लिए पर्याप्त कार्य नहीं बचे हैं. रेलवे के बढ़ते खर्चों को ध्यान में रख कर ये फैसला लिया है. हालांकि, जिन कार्यस्थलों पर कर्मचारियों की आवश्यकता है, वहां आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य करवाए जाएंगे.
ये भी पढें: PM Modi's Europe Visit: इस बच्चे ने पीएम मोदी के लिए गाया ऐसा देशभक्ति गीत, वीडियो जीत रहा भारतीयों का दिल
मानव संसाधन के ऊपर किया जाता है 67% खर्च
गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड (Railway Board) के अध्यक्ष ने सभी जोनल महाप्रबंधकों को इस संबंध में एक पत्र लिखकर मानव संसाधन के ऊपर हो रहे खर्चों को कम करने पर ध्यान देने को कहा है. उनका कहना है कि रेलवे की ओर से किए जाने वाले कुल खर्च का 67% केवल मानव संसाधन (Human Resource) के ऊपर किया जाता है. इसी कारण से रेलवे ने कम कार्य वाले पदों को निरस्त करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही उन्हें कार्यस्थलों के पद और कार्य की रिपोर्ट और आउटसोर्स के लिए प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेजने को भी कहा है, जिससे खर्चों (Expenses) को कम करने के उपायों को सुनिश्चित किया जा सके.
इन पदों पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का क्या होगा?
रेलवे बोर्ड ने इन पदों पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को किसी अन्य विभाग के कार्यस्थलों पर एडजस्ट करने का फैसला लिया है. रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार खाली हो रहे इन पदों (Vacant Posts) पर आवश्यक कार्य आउटसोर्स के माध्यम से कराए जाएं. इसी सिलसिले में फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (Railway Administration) की तरफ से कई पदों को सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है.
ये भी पढें: पाक पीएम के खास नेता ने ऑफर किया 50,000 रुपये का इनाम, राशिद की 'विग' फाड़ने की शर्त
रेलवे बोर्ड को भेजी गई रिपोर्ट
लखनऊ (Lucknow), वाराणसी (Varanasi) और इज्जतनगर मंडल में सहायक लोको पायलटों के 434 पद, स्वास्थ्य विभाग में सफाईकर्मियों के 120 पद, रेलवे स्कूलों के टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) के 100 पद तथा मैकेनिकल कारखाना में 50 पद समेत 1,300 पदों को सरेंडर (Surrender) करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. साथ ही इसकी रिपोर्ट भी रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV