Sarkari Naukri 2022: SSC ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 835 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जून, 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 559 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 276 पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं (सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षा पास की हो और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी 25 शब्द प्रति मिनट हो. 


आयु सीमा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयु सीमा की बात करें तो जनरल/ ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 25 साल है. ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल है. एससी एसटी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 18 से 30 साल है. वहीं पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 18 से 35 साल है. 


ECIL Recruitment 2022: इस विभाग में निकली सरकारी नौकरी, बिना इंटरव्यू के होगा सिलेक्शन, ये रहा पूरा प्रोसेस


आवेदन फीस


एग्जाम फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या एसबीआई की ब्रांच में एसबीआई चालान जनरेट करके किया जा सकता है. Gen/ OBC/EWS कैंडिडेट्स को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं SC/ ST/Women/PwD/ESM कैंडिडेट्स को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर (फॉर्मेटिंग) टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


UP Police SI Result Cut Off 2022: यूपी पुलिस एसआई कटऑफ लिस्ट जारी, uppbpb.gov.in पर करें चेक


How to Apply and Important Date


इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 
इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जून, 2022 है.
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 जून 2022 है.
ऑफलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 जून 2022 है. 
एप्लीकेशन में ऑनलाइन सुधार 21 से 26 जून 2022 तक किया जा सकता है.
इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम सितंबर 2022 में होना है. 



लाइव टीवी