General Knowledge Quiz: कुछ फल ऐसे होते हैं जो आपके दांतों को साफ और स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं. आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके दांतों को साफ करने में मदद कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेब: सेब खाने से दांतों पर मौजूद दांतों को साफ करने वाले खनिजों की मात्रा बढ़ती है. इससे दांतों पर मौजूद स्टेन और प्लैक हट जाते हैं.


केला: केले में मौजूद विटामिन सी दांतों की मजबूती बढ़ाने में मदद करता है. इससे दांतों के ऊपर कच्चे तत्वों को साफ करने में मदद मिलती है.


अंगूर: अंगूर में मौजूद मलिक एसिड दांतों के साथ जमी प्लैक को हटाता है. इससे दांतों पर मौजूद तली हुई खाद्य पदार्थों को भी साफ करने में मदद मिलती है.


नारियल: नारियल के तेल में मौजूद लॉरिक एसिड दांतों पर जमे बैक्टीरिया को मारता है. इससे दांतों के साथ जमी प्लैक और तली हुई खाद्य पदार्थों को साफ करने में मदद मिलती है.


भारत का ‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन’ किसे कहा जाता है?
दादाभाई नौरोजी को.


भारतीय संविधान में उपराष्ट्रपति का पद भारत ने किस देश के संविधान से लिया है?
अमेरिका.


हार्ड करेंसी का क्या मतलब होता है?
ऐसी मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस सशस्त्र बल के लिए नए ध्वज (निशान) का अनावरण किया है?
भारतीय नौसेना.


किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं?
शनि के पास सबसे ज्यादा 82 चंद्रमा हैं.


नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?
1901 में नोबेल पुरस्कार की शुरूआत हुई.


ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहां से हुआ है ?
उत्तर तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से.


कौन सी जगह रात को सोने से पहले नहीं नहाना गैरकानूनी है?
मैसाच्यूट्स ऐसी जगह से जहां रात में बगैर नहाए बिस्तर पर जाना गैरकानूनी है.


कौन सी जगह आप खुद बल्ब खुद नहीं बदल सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में आप अपने घर का बल्ब खुद नहीं बदल सकते है इसके लिए आपको किसी लाइसेंस शुदा इलेक्ट्रिशियन को बुलाना होगा.