रेल टिकट बुकिंग के लिए नया पोर्टल होगा लॉन्च!

रेल बजट 2013-14 में यह माना जा रहा है कि इंटरनेट के एक नए रेलवे पोर्टल का ऐलान हो सकता है।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: रेल बजट 2013-14 में यह माना जा रहा है कि इंटरनेट के एक नए रेलवे पोर्टल का ऐलान हो सकता है। फिलहाल रेल टिकटों की बुकिंग इंटरनेट से कराने में काफी दिक्कतें होती है। इसलिए इंटरनेट पर रेल टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के नए पोर्टल का ऐलान हो सकता है जिसकी स्पीड ज्यादा होगी।
साथ ही इस रेल बजट में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ कदमों का ऐलान किया जा सकता है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे अलार्म सुविधा का भी ऐलान कर सकता है। साथ ही महिला सीआरपीएफ की संख्या बढाई जा सकती है।
सेमी बुलेट ट्रेन का ऐलान भी इस रेल बजट में हो सकता है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.