अफ्रीकी देशों ने भारतीय निवेशकों को किया आमंत्रित
Advertisement

अफ्रीकी देशों ने भारतीय निवेशकों को किया आमंत्रित

अफ्रीकी देशों ने आज भारतीय निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इन देशों में खनन, उर्जा, कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं।

अमृतसर : अफ्रीकी देशों ने आज भारतीय निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इन देशों में खनन, उर्जा, कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं।
मोजांबिक गणतंत्र के आर्थिक एवं वाणिज्यिक सलाहकार विसेंटे पॉलो सी शिहाले ने कहा ‘‘मोजांबिक गणतंत्र में मुख्य तौर पर खनन, उर्जा, बुनियादी ढांचा क्षेत्र, कृषि क्षेत्र में निवेश के मौके हैं।’’ वह अफ्रीका और भारत के बीच द्विपक्षीय कारोबार और निवेश बढ़ाने के लिए उद्योग मंडल पीएचडी चेंबर द्वारा ‘अफ्रीका में कारोबारी मौके’ पर आयोजित गोष्ठी में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा ‘‘कृषि-पारिस्थितिकी हालात, बाजार की मजूबत स्थिति, निवेश के अनुकूल माहौल के कारण मोजांबिक बेहतरीन निवेश गंतव्य है।’’ इसके अलावा सस्ती जमीन और उपकरण आयात पर शुल्क में छूट जैसी सुविधाएं हैं। (एजेंसी)

Trending news