अब 200 एसएमएस भेज सकेंगे रोजाना
Advertisement

अब 200 एसएमएस भेज सकेंगे रोजाना

मोबाईल उपभोक्ता अब एक सिम से रोजाना 200 एसएमएस भेज सकेंगे जबकि पहले भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने 100 एसएमएस प्रति दिन की सीमा तय की थी।

 

नई दिल्ली : मोबाईल उपभोक्ता अब एक सिम से रोजाना 200 एसएमएस भेज सकेंगे जबकि पहले भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने 100 एसएमएस प्रति दिन की सीमा तय की थी। ट्राई ने मंगलवार को एक बयान में कहा ‘प्राधिकार से कुछ सेवा प्रदाताओं और उपभोक्ताओं ने 100 एसएमएस रोजाना प्रति सिम की सीमा बढ़ाने की अपील की थी।

 

प्राधिकार ने इस पर विचार किया और 100 एसएमएस रोजाना प्रति सिम की सीमा बढ़ाकर 200 एसएमएस रोजाना प्रति सिम करने का फैसला किया।’ टेलीमार्केटिंग कंपनियों द्वारा भेजे जाने वाले एसएमएस को रोकने के लिए ट्राई ने गैर वाणिज्यिक एसएमएस की सीमा तय की थी कि एक सिम से एक दिन में 100 एसएमएस भेजे जा सकेंगे।

 

ट्राई के साथ पंजीकृत टेलीमार्केटिंग कंपनियों के जरिए वाणिज्यिक संदेश भेजने की कोई सीमा नहीं थी। दो सौ एसएमएस रोजाना प्रति सीमा की नई सीमा आज से प्रभावी होगी।

(एजेंसी)

Trending news