आरपी सिंह जेपीसी के समक्ष फिर होंगे हाजिर
Advertisement

आरपी सिंह जेपीसी के समक्ष फिर होंगे हाजिर

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के पूर्व महानिदेशक (आडिट) आरपी सिंह 15 जनवरी को 2जी घोटाले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष हाजिर होंगे।

नई दिल्ली : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के पूर्व महानिदेशक (आडिट) आरपी सिंह 15 जनवरी को 2जी घोटाले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष हाजिर होंगे।
सिंह ने आरोप लगाया था कि उन पर 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हुए नुकसान के बारे में विवादास्पद रपट पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव था।
समिति के समक्ष सिंह की यह दूसरी पेशी होगी। भाजपा के सदस्यों ने हाल ही में उन्हें सिंह को दुबारा समिति के समक्ष बुलाने की मांग की थी।
सिंह ने कहा था कि उन्होंने अपनी मसौदा रपट में कभी भी 1.76 लाख करोड़ रुपए के आंकड़ा पेश नहीं किया। सिंह के दोबारा समिति के समक्ष आने से 1.76 लाख करोड़ रुपए का अनुमानिक घाटा आंकड़ा फिर चर्चा में आ सकता है। (एजेंसी)

Trending news