इलाहाबाद बैंक को 514 करोड़ रुपये का लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक का शुद्ध लाभ 30 जून, 2012 को समाप्त हुई तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 514 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 418 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक का शुद्ध लाभ 30 जून, 2012 को समाप्त हुई तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 514 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 418 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
इलाहाबाद बैंक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक जेपी दुआ ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अधिक ट्रेजरी आय और कारोबारी गतिविधियों से आय बढ़ने के चलते शुद्ध लाभ में यह इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.17 प्रतिशत रहा। वहीं परिचालन लाभ 7.4 प्रतिशत बढ़कर 956 करोड़ रुपये पहुंच गया।
दुआ ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक का ऋण आबंटन 11.87 प्रतिशत बढ़कर 1,10,462 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि जमा 17.22 प्रतिशत बढ़कर 1,56,867 करोड़ रुपये रही। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.