एक्जिम बैंक ने सोलर पैनल भारत को निर्यात के लिए दिया 90 लाख डालर का ऋण

अमेरिका के निर्यात आयात बैंक ने सोलर पैनलों का भारत को निर्यात करने के लिए कैलिफोर्निया स्थित एक कंपनी को 90 लाख डालर का ऋण उपलब्ध कराया है।

वाशिंगटन : अमेरिका के निर्यात आयात बैंक ने सोलर पैनलों का भारत को निर्यात करने के लिए कैलिफोर्निया स्थित एक कंपनी को 90 लाख डालर का ऋण उपलब्ध कराया है। इस सोलर पैनल का इस्तेमाल राजस्थान में 11.6 मेगावाट की बिजली परियोजना के निर्माण में पहले भी जा चुका है।
बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि कैलिफोर्निया के सैंटा क्लारा स्थित सौर उर्जा कंपनी मियासोल ने 90 लाख डालर का ऋण लेकर राजस्थान में एक सोलर फोटोवोल्टैक परियोजना के लिए सोलर पैनलों का निर्यात किया है।
बैंक ने कहा कि भारत की साई मैथिली पावर कंपनी ने राजस्थान में 11.6 मेगावाट की सोलर पीवी परियोजना के निर्माण में मियासोल के सोलर पैनलों का इस्तेमाल किया है। साई मैथिली पावर कंपनी, केएसके एनर्जी वेंचर्स द्वारा एकल उद्देश्य से स्थापित विशेष कंपनी है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.