एफडीआई के 18 प्रस्तावों को मंजूरी

वित्त मंत्रालय ने कुल मिलाकर 2,126 करोड़ रुपए मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 18 प्रस्तवों को मंजूरी दे दी।

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने कुल मिलाकर 2,126 करोड़ रुपए मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 18 प्रस्तवों को मंजूरी दे दी। जिन कंपनियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें डिश टीवी व एमसीएक्स शामिल है जबकि यूनिटेक वायरलैस के आवेदन को कैबिनेट को भेजा गया है।

 

वित्त मंत्रालय का कहना है कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की सिफारिशों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इसके अलावा रेलीगेयर कैपिटल मार्केट व कोर्डिया इंटरनेशनल सहित 16 फर्मों के प्रस्तावों को टाल दिया गया है और 11 प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया है। वोडाफोन एस्सार के शेयरों का हस्तांतरण निवासी से अनिवासी भागीदारों को करने के आवेदन पर चर्चा नहीं की गई क्योंकि इस पर और विचार की जरूरत है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.