एयरटेल ने बुरकीना फासो में 3जी सेवाएं शुरू कीं

भारती एयरटेल ने अफ्रीका के बुरकीना फासो में तीसरी पीढ़ी (3जी) मोबाइल सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है।

नई दिल्ली : भारती एयरटेल ने अफ्रीका के बुरकीना फासो में तीसरी पीढ़ी (3जी) मोबाइल सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। एयरटेल अफ्रीका फ्रैंकोफोन क्षेत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तेइमोको काउलिबेली ने बयान में कहा, ‘‘3जी प्रौद्योगिकी से हमारे उपभोक्ताओं को नए तरीके से सेल्युलर प्रौद्योगिकी का अनुभव करने को मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद महाद्वीप में सबसे बड़ा 3जी नेटवर्क खड़ा करने का है। बुरकीना फासो सरकार एयरटेल को 3जी लाइसेंस दे चुकी है।
यूरोपीय उपकरण कंपनी एरिक्सन एयरटेल को 3जी सेवाओं के लिए ढांचा और उच्च स्तर का साल्यूशन मुहैया करा रही है। एयरटेल बुरकीना फासो के प्रबंध निदेशक हर्व जोपोउम ओलिवियर ने कहा, ‘‘हम लाइसेंस प्रदान करने के लिए बुरकीना फासो के राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताते हैं।’’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.