खाद्य महंगाई दर 9.80 फीसदी
Advertisement

खाद्य महंगाई दर 9.80 फीसदी

13 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में देश की वार्षिक खाद्य महंगाई दर बढ़कर 9.80 फीसदी हो गई.

[caption id="attachment_4799" align="alignnone" width="300" caption="खाद्य महंगाई दर 9.80 फीसदी"][/caption]

प्याज, आलू और फलों की कीमत बढ़ने के कारण 13 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में देश की वार्षिक खाद्य महंगाई दर बढ़कर 9.80 फीसदी हो गई जो पिछले सप्ताह यह 9.03 प्रतिशत थी.

पिछले एक साल में प्याज की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है. पिछले एक सप्ताह की समीक्षा के दौरान प्याज की कीमत बीते साल की इसी अवधि के मुकाबले 44.42 प्रतिशत अधिक हो गई, जबकि आलू 16.39 फीसदी महंगा हुआ.

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक वस्तु सूचकांक में 12.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले सप्ताह इसमें 11.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. थोक मूल्य सूचकांक में इसका योगदान 20.12 प्रतिशत का है.

ईंधन और बिजली सूचकांक इस अवधि में 13.13 प्रतिशत पर ही स्थिर रहा. थोक मूल्य सूचकांक में इसका योगदान 14.91फीसदी है.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कठोर मौद्रिक नीति अपनाए जाने के बावजूद मुद्रास्फीति की दर लगातार ऊंचे स्तर पर दोहरे अंक के करीब बनी हुई है. मार्च 2010 से अब तक रिजर्व बैंक ने मुख्य दरों में 11 बार वृद्धि की है. पिछले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक ने मुख्य दर में 50 आधार अंकों की वृद्धि की थी.

मुद्रास्फीति के दोहरे अंक के करीब बने रहने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजर्व बैंक दरों में फिर एक बार वृद्धि कर सकता है.

जुलाई में थोक मूल्य सूचकांक 9.22 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था, जबकि इससे पिछले महीने यह 9.44 फीसदी था.

Trending news