खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 10.79 फीसद
Advertisement

खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 10.79 फीसद

खुदरा मुद्रास्फीति लगातार चौथे महीने बढते हुए जनवरी, 2013 में 10.79 प्रतिशत पर पहुंच गई। दिसंबर,12 में यह 10.56 फीसद थी।

नई दिल्ली : खुदरा मुद्रास्फीति लगातार चौथे महीने बढते हुए जनवरी, 2013 में 10.79 प्रतिशत पर पहुंच गई। दिसंबर,12 में यह 10.56 फीसद थी। सब्जी, खाद्य तेल, मोटे अनाज और दूध, मांस और ऐसी प्रोटीन वाली खाद्य वस्तुओं के खुदरादामों के अपेक्षाकृत उंचा रहने से मुद्रास्फीति बढ़ी है।
गत नवंबर और अक्तूबर में यह खुदरा भावों पर आधारित मुद्रास्फीति क्रमश: 9.90 प्रतिशत और 9.75 प्रतिशत थी।
आज जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार जनवरी में सब्जियों के दाम एक साल पहले की तुलना में 26.11 फीसद उंचे रहे। खाद्य तेल व चिकनाई के भाव सालाना आधार पर औसतन 14.98 प्रतिशत तथा मांस, मछली और अंडे 13.73 प्रतिशत तेज रहे। इसी तरह अनाज और दलहन क्रमश: 14.90 प्रतिशत और 12.76 प्रतिशत महंगे हुए। चीनी 12.95 प्रतिशत उंची रही। कपड़े और जूते चप्पल की कीमतों में भी इस दौरान 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से संबंधित खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 10.73 प्रतिशत हो गई जो पिछले महीने 10.42 प्रतिशत थी।
ग्रामीण आबादी संबंधी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक :सीपीआई: इसी दौरान बढ़कर 10.88 प्रतिशत हो गया जो दिसंबर,12 में 10.74 प्रतिशत थी। (एजेंसी)

Trending news