चीन में मुद्रास्फीति 10 महीने के उच्च स्तर पर
Advertisement

चीन में मुद्रास्फीति 10 महीने के उच्च स्तर पर

खाद्य वस्तुओं की कीमत में 6 प्रतिशत की वृद्धि से चीन की उपभोक्ता मुद्रास्फीति फरवरी महीने में 10 महीने के उच्च स्तर 3.2 प्रतिशत पर पहुंच गई।

बीजिंग : खाद्य वस्तुओं की कीमत में 6 प्रतिशत की वृद्धि से चीन की उपभोक्ता मुद्रास्फीति फरवरी महीने में 10 महीने के उच्च स्तर 3.2 प्रतिशत पर पहुंच गई।
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मासिक-दर-मासिक आधार पर फरवरी का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पिछले माह के मुकाबले 1.1 प्रतिशत अधिक है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार खाद्य वस्तुओं की कीमतें में तेजी से महंगाई दर बढ़ी है। माह के दौरान त्योहारों के कारण खाद्य वस्तुओं की मांग बढ़ी जिससे कीमतों में तेजी आयी। इसके अलावा ईंधन के दाम बढ़ने से भी महंगाई बढ़ी।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में खाद्य वस्तुओं का भारांश करीब एक तिहाई है। एनबीएस के अनुसार सालाना आधार पर पिछले महीने खाद्य वस्तुओं की कीमतों में 6 प्रतिशत की तेजी आयी। (एजेंसी)

Trending news