टाटा मोटर्स का लाभ 23.11 फीसदी घटा
Advertisement

टाटा मोटर्स का लाभ 23.11 फीसदी घटा

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा है कि मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 23.11 फीसदी घटकर 1,762 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,245 करोड़ रुपये था। समूह की कुल आय आलोच्य अवधि में आठ फीसदी बढ़कर 46,785 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 43,324 करोड़ रुपये थी।

नई दिल्ली : वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा है कि मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 23.11 फीसदी घटकर 1,762 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,245 करोड़ रुपये था। समूह की कुल आय आलोच्य अवधि में आठ फीसदी बढ़कर 46,785 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 43,324 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ हालांकि 242 फीसदी अधिक 703.26 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 205.34 करोड़ रुपये था। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) जैसी सहायक कंपनियों से काफी अधिक डिविडेंड मिलने के कारण कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ इतना अधिक बढ़ा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि स्टैंडअलोन कारोबार में खराब कारोबारी परिस्थिति का जितना नकारात्मक असर पड़ा, उसकी तुलना में कहीं अधिक सकारात्मक असर मांग में तेजी, बिक्री में तेजी, पहले से अधिक उत्पाद और जेएलआर में अनुकूल मुद्रा विनिमय दर का पड़ा। कंपनी ने कहा कि सहायक कंपनियों और खासकर जेएलआर से आलोच्य अवधि में करीब 1,537.12 करोड़ रुपये का लाभांश मिला, जो एक साल पहले समान अवधि में 253 करोड़ रुपये था।
वाहन कंपनी की स्टैंडअलोन आय हालांकि आलोच्य अवधि में 16.26 फीसदी घटकर 9,105 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,586 करोड़ रुपये थी। जेएलआर की थोक और खुदरा बिक्री आलोच्य अवधि में एक साल पहले के मुकाबले क्रमश: 8.6 फीसदी और 10.4 फीसदी बढ़कर क्रमश: 90,620 वाहनों तथा 94,719 वाहनों की रही। जेएलआर की कुल आय आलोच्य अवधि में 12.6 फीसदी बढ़ी, जबकि शुद्ध लाभ 24.6 फीसदी अधिक रहा।
कंपनी के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 2.96 फीसदी गिरावट के साथ 278.85 रुपये पर बंद हुए। (एजेंसी)

Trending news