टाटा मोटर्स की बिक्री 19 फीसदी बढ़ी
Advertisement

टाटा मोटर्स की बिक्री 19 फीसदी बढ़ी

टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री फरवरी माह में 18.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 92,119 इकाइयों की रही है।

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री फरवरी माह में 18.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 92,119 इकाइयों की रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में उसने 77,543 वाहन बेचे थे। फरवरी में घरेलू बाजार में कंपनी के कुल यात्री वाहनों की बिक्री 9.16 प्रतिशत बढ़कर 34,832 इकाइयों की रही, जो पिछले साल इसी महीने में 31,909 वाहनों की थी।

 

माह के दौरान कंपनी की छोटी कार नैनो की बिक्री 11.56 प्रतिशत बढ़कर 9,317 कारों की रही, जो फरवरी, 2011 में 8,262 कारों की थी। कंपनी के इंडिका माडल की बिक्री 3.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,424 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 10,044 इकाई रही थी।

 

हालांकि, इस दौरान कंपनी के इंडिगो माडल की बिक्री 4.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,595 इकाई पर आ गई। सूमो, सफारी और आरिया माडल की बिक्री 42.25 प्रतिशत के इजाफे के साथ 6,596 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल फरवरी में 4,637 इकाई रही थी।

(एजेंसी)

Trending news