तीन दिन की गिरावट के बाद सोना, चांदी फिर मजबूत

वैश्विक संकेतों के बीच स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव दो सप्ताह के निचले स्तर तक जाने के बाद आज 260 रुपये की तेजी के साथ 27,640 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये।

नई दिल्ली : वैश्विक संकेतों के बीच स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव दो सप्ताह के निचले स्तर तक जाने के बाद आज 260 रुपये की तेजी के साथ 27,640 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये। औद्यागिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढने से चांदी के भाव 600 रुपये चढकर 42,300 रुपये किलो हो गये।
वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में सुधार के रूख के कारण घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में सितम्बर 2010 से निम्नतम स्तर से सुधार दर्ज किया गया। इसके अलावा कारोबारियों और निवेशको द्वारा सीमित खरीदारी से भी सोने में तेजी को बल मिला। हालाकि फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमेन बेन एस बनार्के ने कहा कि केन्द्रीय बैंक प्रोत्साहनों में कटौती कर सकता है। इस कारण से भी सोने में तेजी आई।
न्यूर्याक में सोने के भाव 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 1295.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.5 प्रतिशत चढकर 19.80 डालर प्रति औंस हो गये। घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धके भाव 260 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,640 रुपये और 27,440 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये सुधर कर 24,250 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 600 रुपये की तेजी के साथ 42,300 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 500 रुपये चढकर 41,550 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 78000 से 79000 रुपये प्रति सैंकडा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.