दिल्‍ली में बिजली हुई महंगी, 1 अगस्‍त ने नई दरें होंगी लागू

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में बिजली एक बार फिर महंगी हो गई है। बिजली की नई दरें एक अगस्‍त से प्रभावी होंगी। शुक्रवार को बिजली के दाम (टैरिफ) औसतन पांच फीसदी तक दाम बढ़ा दिए गए हैं। डीईआरसी के चेयरमैन पीडी सुधाकर ने इस बाबत आज जानकारी दी।

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में बिजली एक बार फिर महंगी हो गई है। बिजली की नई दरें एक अगस्‍त से प्रभावी होंगी। शुक्रवार को बिजली के दाम (टैरिफ) औसतन पांच फीसदी तक दाम बढ़ा दिए गए हैं। डीईआरसी के चेयरमैन पीडी सुधाकर ने इस बाबत आज जानकारी दी।
पहले 200 यूनिट तक 20 पैसे/यूनिट बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं। 201 से 400 यूनिट तक 30 पैसे/यूनिट महंगी हुई है। वहीं, 401-800 यूनिट तक 30 पैसे तक दाम बढ़ाए गए हैं। इस स्‍लैब (401-800 यूनिट) में अब बिजली की नई दरें होंगी 6.80 रुपये प्रति यूनिट होंगी। 800 यूनिट से ज्‍यादा खपत पर नया स्‍लैब लगाया गया है। इसके तहत सात रुपये प्रति यूनिट के दर से दाम लिए जाएंगे।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.