पिछले एक दशक में पहली बार कारों की बिक्री घटी

देश में कारों की बिक्री 31 मार्च को समाप्‍त कारोबारी वर्ष में 6.7 फीसदी कम रही। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) ने बुधवार को कहा कि पिछले एक दशक में पहली बार कारों की बिक्री घटी है।

नई दिल्ली : देश में कारों की बिक्री 31 मार्च को समाप्त कारोबारी वर्ष में 6.7 फीसदी कम रही। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) ने बुधवार को कहा कि पिछले एक दशक में पहली बार कारों की बिक्री घटी है और इसके प्रमुख कारण उच्च ब्याज दर, ईंधन मूल्य में वृद्धि और ग्राहकों की निराशा हैं। सियाम ने कहा कि मौजूदा कारोबारी वर्ष में वाहन उद्योग में सिर्फ तीन से पांच फीसदी ही वृद्धि हो सकती है।
घरेलू बाजार में मार्च 2013 के दौरान कारों की बिक्री में 22.51 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी। इस बार मार्च में कुल 1,80,675 कारों की बिक्री हुयी, पिछले साल इसी माह घरेलू बाजार में कुल 2,33,151 कारें बिकी थीं।
वाहन कंपनियों के मंच सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च,13 में घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री भी 8.32 फीसद की गिरावट के साथ 7,79,878 पर आ गयी, जबकि इससे पिछले साल के इसी माह में कुल 8,50,637 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। इस बार मार्च में दोपहिया वाहनों की बिकी्र भी 6.96 फीसद गिरावट के साथ 11,01,058 पर आ गयी, जो पिछले साल इसी माह में 11,83,425 दोपहिया वाहन बिके थे।
मार्च 2013 के दौरान घरेलू बाजार में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 6.04 फीसद की गिरावट के साथ 84,956 रही, जो पिछले साल के इसी माह में 90,416 वाहन थी। मार्च 2013 में सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में कुल 7.76 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी, और यह घटकर 14,86,522 पर आ गयी, जो पिछले साल के समान माह में 16,11,525 वाहन थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.