बजाज ऑटो का लाभ 45 फीसदी घटा
Advertisement

बजाज ऑटो का लाभ 45 फीसदी घटा

दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो ने गुरुवार को कहा कि पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 44.87 फीसदी घटकर 772 करोड़ रुपये रहा, जो 2010-11 की समान अवधि में 1,400.39 करोड़ रुपये था।

मुंबई : दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो ने गुरुवार को कहा कि पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 44.87 फीसदी घटकर 772 करोड़ रुपये रहा, जो 2010-11 की समान अवधि में 1,400.39 करोड़ रुपये था। आलोच्य अवधि में कम्पनी की कुल आय 11.39 फीसदी अधिक 4,790.93 करोड़ रुपये रही, जो 2010-11 की समान अवधि में 4,300.94 करोड़ रुपये थी।

 

कंपनी ने कहा कि उसने अपने कुल उत्पादन के 36 फीसदी का निर्यात किया। उसने 35 देशों में 15 लाख दुपहिया और तिपहिया वाहनों का निर्यात किया। इन देशों में से 12 में वह बाजार की अग्रणी कम्पनी है। पूरे आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी ने इससे पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी अधिक 1.36 अरब डॉलर का निर्यात किया। कारोबारी साल 2011-12 में कम्पनी का शुद्ध लाभ 10.05 फीसदी कम 3,004.05 करोड़ रुपये रहा, जो 2010-11 में 3,339.73 करोड़ रुपये था।

 

बजाज ऑटो ने कहा कि वह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी ने निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 45 रुपये लाभांश की सिफारिश की।

(एजेंसी)

Trending news