बजाज ऑटो को 795 करोड़ का मुनाफा

वाहन कंपनी बजाज ऑटो को 31 दिसंबर 2011 को समाप्त तीसरी तिमाही में 795.19 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 19.19 प्रतिशत अधिक है।

 

नई दिल्ली : वाहन कंपनी बजाज ऑटो को 31 दिसंबर 2011 को समाप्त तीसरी तिमाही में 795.19 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 19.19 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को दी गई सूचना में आज यह जानकारी दी।

 

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 667.11 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 3,980 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 4,839.95 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कंपनी को वाहन क्षेत्र से 5,063.16 करोड़ रुपये की आमदनी हुई जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,177.08 करोड़ रुपये थी।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.