भारत-ईयू व्यापार समझौते पर जर्मन सहयोग चाहेंगे मनमोहन
Advertisement

भारत-ईयू व्यापार समझौते पर जर्मन सहयोग चाहेंगे मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि वह यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार संतुलन व निवेश के मुद्दे पर जल्द राय कायम करने के लिए जर्मनी से सहयोग हासिल करने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि वह यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार संतुलन व निवेश के मुद्दे पर जल्द राय कायम करने के लिए जर्मनी से सहयोग हासिल करने का प्रयास करेंगे।
तीन दिवसीय बर्लिन यात्रा से पूर्व जारी किए गए अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा, `मैं चांसलर एंजेला मर्केल से भारत-ईयू के बीच व्यापार और निवेश क्षेत्र में व्यापक समझौते पर जल्द राय कायम करने की दिशा में सहयोग हासिल करने की कोशिश करूंगा। मैं यूरोप द्वारा भारतीय निवेशकों और पेशेवर लोगों के लिए अपने दरवाजे खुले रखने का भी प्रस्ताव रखूंगा।`
प्रधानमंत्री, मर्केल के निमंत्रण पर जर्मनी के दौरे पर निकले हैं। मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें जर्मनी के साथ आधारभूत संरचना, उत्पादन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा, पेशेवर प्रशिक्षण और स्वच्छ एवं नवीनीकृत ऊर्जा जैसे क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर सहमति बनने की उम्मीद है। (एजेंसी)

Trending news