मनी लॉन्डरिंग मामले में HSBC पर 1.9 अरब डॉलर का जुर्माना

अमेरिकी प्रशासन ब्रिटेन के एचएसबीसी बैंक के खिलाफ मनी लांडरिंग के मामले में 1.9 अरब डॉलर का जुर्माना-हर्जाना वसूलने की तैयारी में है।

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रशासन ब्रिटेन के एचएसबीसी बैंक के खिलाफ मनी लांडरिंग के मामले में 1.9 अरब डॉलर का जुर्माना-हर्जाना वसूलने की तैयारी में है।
यह बात स्ट्रीट जर्नल की वेबसाईट पर छपी खबर में कही। खबर में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि न्यूयार्क में किसी बैंक के खिलाफ अदालती मामले के निपटान के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी वसूली होगी। इसकी घोषणा आज किए जाने की संभावना है।
सूत्रों के हवाले से अखबार ने कल कहा कि समझौते में करीब 1.3 अरब डालर की वसूली शामिल है। बैंक को 65 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि का भुगतान जुर्माने के तौर पर करना होगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.