महंगाई दर बढ़कर 7.23 फीसदी हुई

सब्जी, मीट, दूध तथा दाल की कीमतों में उछाल के बीच सामान्य मुद्रास्फीति अप्रैल 2012 में बढ़कर 7.23 प्रतिशत हो गयी।

नई दिल्ली: सब्जी, मीट, दूध तथा दाल की कीमतों में उछाल के बीच सामान्य मुद्रास्फीति अप्रैल 2012 में बढ़कर 7.23 प्रतिशत हो गयी। हालांकि सालाना आधार पर प्याज तथा फल की कीमत में गिरावट की प्रवृत्ति दर्ज की गयी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति मार्च महीने में 6.89 प्रतिशत और पिछले वर्ष अप्रैल में 9.74 प्रतिशत थी।

 

इस बार अप्रैल महीने में सब्जियों के दाम एक साल पहले की तुलना में 60.97 प्रतिशत उंचे रहे। गत मार्च महीने में सब्जियां में सालाना आधार पर 30.57 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। दालों की कीमतों में वाषिर्क 30.57 प्रतिशत की तेजी आयी।

 

आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में दूध सालाना आधार पर 15.51 प्रतिशत जबकि चावल एवं अनाज क्रमश: 5.68 प्रतिशत तथा 5.8 प्रतिशत महंगा हुआ। आलू की कीमत भी 53.44 प्रतिशत बढ़ी। इसके अलावा अप्रैल महीने में अंडा, मीट तथा मछली की कीमत में 17.54 प्रतिशत की तेजी आयी। मार्च में इनकी कीमतें 17.71 प्रतिशत तेज थीं।

 

बहरहाल, खाद्य जिंसों की श्रेणी में महंगाई दर अप्रैल महीने में 10.49 प्रतिशत रही जो मार्च में 10.66 प्रतिशत थी। प्याज की कीमतें पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस बार 12.11 प्रतिशत नरम रहीं। मार्च में प्याज सालाना आधार पर 24.23 प्रतिशत सस्ता था। थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य पदार्थ की हिस्सेदारी 14.3 प्रतिशत है।

 

विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर अप्रैल महीने में बढ़कर 5.12 प्रतिशत रही। मार्च में यह 4.87 प्रतिशत थी।
फरवरी में सकल मुद्रास्फीति के आंकड़ें को संशोधित कर 7.39 प्रतिशत कर दिया गया है। पूर्व में इसके 6.95 प्रतिशत रहने की बात कही गयी थी। जारी प्राथमिक वस्तुओं संबंधी मुद्रास्फीति बढ़कर 9.71 प्रतिशत रही जो मार्च में 9.62 प्रतिशत थी।

 

सालाना आधार पर विनिर्मित वस्तुओं में लोहा 17.98 प्रतिशत जबकि खाद्य तेल की कीमत में 11.10 प्रतिशत की तेजी आयी। तंबाकू उत्पादों की मुद्रास्फीति में 9.48 प्रतिशत की तेजी आयी। फाइबर तथा तिलहन जैसे गैर-खाद्य प्राथमिक जिंसों की कीमत अप्रैल महीने 1.61 प्रतिशत बढ़ी। मार्च में इसमें 1.2 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।

 

ईंधन एवं बिजली खंड में मुद्रास्फीति सालाना आधार पर क्रमश: 11.03 प्रतिशत रही। इससे पूर्व मार्च महीने में कीमत में 10.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि खाद्य वस्तुओं की उंची कीमत के कारण मुद्रास्फीति दबाव को देखते हुए सरकार पर आपूर्ति संबंधी बाधा दूर करने को लेकर दबाव होगा।  (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.