मारुति सुजुकी के एमडी व सीईओ बने आयुकावा
Advertisement

मारुति सुजुकी के एमडी व सीईओ बने आयुकावा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने केनिचि आयुकावा को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बनाया जो शिंजो नाकानिशि की जगह लेंगे। यह नियुक्ति एक अप्रैल 2013 से प्रभावी होगी।

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने केनिचि आयुकावा को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बनाया जो शिंजो नाकानिशि की जगह लेंगे। यह नियुक्ति एक अप्रैल 2013 से प्रभावी होगी।
मारुति ने एक बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में आयुकावा को नाकानिशि की जगह पर नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बनाने का निर्णय किया गया। नाकानिशि सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नाकानिशि 2007 में सुजुकी मोटर कापरेरेशन की भारतीय सहयोगी मारुति सुजुकी इंडिया से जुड़े थे। उन्हें सितंबर 2010 में तीन साल के लिए इस कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बनाया गया था। (एजेंसी)

Trending news