तोक्यो : याहू जापान कार्प को अपने करीब 2.20 करोड़ उपयोगकर्ताओं की पहचान (आई-डी) चोरी हो जाने का संदेह हैं। कंपनी ने कहा है कि किसी ने उसके याहू जापान पोर्टल की प्रशासनिक प्रणाली में अनाधिकृत रूप से सेंध लगाकर यह काम किया है।
कंपनी ने कल एक बयान जारी करके कहा, ‘‘हमें नहीं मालूम कि 2.20 करोड़ आई-डी वाली फाइल में चोरी हुई हैं या नहीं, लेकिन हम इसकी संभावना से इंकार नहीं कर सकते। ’’ कंपनी ने कहा है कि उसने अपने सुरक्षा उपायों को और मजबूत कर दिया है ताकि इस तरह की घटनायें फिर नहीं हों। (एजेंसी)
याहू जापान कार्प
याहू जापान को 2.2 करोड़ ID चोरी होने का संदेह
याहू जापान कार्प को अपने करीब 2.20 करोड़ उपयोगकर्ताओं की पहचान (आई-डी) चोरी हो जाने का संदेह हैं। कंपनी ने कहा है कि किसी ने उसके याहू जापान पोर्टल की प्रशासनिक प्रणाली में अनाधिकृत रूप से सेंध लगाकर यह काम किया है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.