यूएसए पर कर्ज 15,000 अरब डॉलर हुआ
Advertisement

यूएसए पर कर्ज 15,000 अरब डॉलर हुआ

अमेरिकी सरकार पर ऋण का बोझ बढ़कर 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं अमेरिकी सांसद खर्चों को कम करने की चुनौती से निपटने का प्रयास कर रहे हैं।


वॉशिंगटन : अमेरिकी सरकार पर ऋण का बोझ बढ़कर 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं अमेरिकी सांसद खर्चों को कम करने की चुनौती से निपटने का प्रयास कर रहे हैं।

 

ट्रेजरी के आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी जनता पर संघीय उधारी का बोझ बढ़कर 15,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। मंगलवार की तुलना में इसमें 55.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

 

यह आंकड़ा 2011 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के अनुमानित आकार का 99 प्रतिशत बैठता है। अर्थशास्त्रियों की निगाह में यह स्थिति काफी खराब है। दो अगस्त के बाद से लगातार अमेरिका पर कर्ज का बोझ बढ़ा है। (एजेंसी)

Trending news