रुपया 20 पैसे लुढ़ककर साल के न्यूनतम स्तर पर

रुपया शुक्रवार के शुरूआती कारोबार में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में लगातार चौथे दिन 20 पैसे की गिरावट के साथ साल भर के न्यूनतम स्तर 56.58 पर पहुंच गया।

मुंबई: रुपया शुक्रवार के शुरूआती कारोबार में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में लगातार चौथे दिन 20 पैसे की गिरावट के साथ साल भर के न्यूनतम स्तर 56.58 पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत के कारण रुपए पर दबाव बना लेकिन डालर के मुकाबले यूरो में मजबूती के कारण भारतीय मुद्रा में गिरावट पर लगाम लगी। रुपया कल के कारोबार में 21 पैसे की कमजोरी के साथ 56.38 के 10 महीने के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.